KKR vs GT Dream11 Captain Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 18वें सीजन में देश-दुनिया के क्रिकेटर्स खूब जलवा दिखा रहे हैं। इस लीग में मैचों का रोमांच जारी है। जहां अब ये रोमांच दोगुना होता जा रहा है। इसी बीच सोमवार को एक और मजेदार मैच खेला जाएगा। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
कोलकाता के ईडेन गार्डंस में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। जहां गुजरात टाइटंस अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स फिर से वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.प्रसिद्ध कृष्णा
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में भारत के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा गुजरात टाइटंस के एक बहुत प्रभावशाली खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी का जोर अलग ही देखने को मिला है। तो लगातार अपनी विकेट टेकिंग एबिलिटी से टीम के लिए बड़ा काम करते नजर आ रहे हैं। वो इस वक्त पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। ऐसे में उन्हें इस मैच में ड्रीम 11 टीम के कप्तान बनाने में चूक नहीं करनी चाहिए।
2.सुनील नरेन
आईपीएल के सबसे बड़े मिस्ट्री प्लेयर में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन का जलवा रहा है। इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जबरदस्त दमखम देखने को मिला है। सुनील नरेन में खास बात ये है कि वो कभी भी किसी भी मैच में गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी से मैच विनर साबित हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें आप अपनी ड्रीम 11 टीम से दूर नहीं रख सकते हैं।
1.जोस बटलर
आईपीएल के पिछले कई सीजन राजस्थान रॉयल्स की आन-बान और शान रहे जोस बटलर अब गुजरात टाइटंस के संकटमोचक बन गए हैं। इस अंग्रेज खिलाड़ी का गुजरात टाइटंस के लिए भी कमाल का फॉर्म नजर आ रहा है। जो लगातार रन बना रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बटलर की पिछले मैच की पारी को देखते हुए अब उन्हें अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तान बना सकते हैं। वो इस मैच में फिर से धमाल मचा सकते हैं।