3 स्टार बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी में हुए बुरी तरह फ्लॉप, IPL 2025 में रहेगा अच्छे प्रदर्शन का दबाव

South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 Star Batters Flopped Champions Trophy Performance Pressure IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मैच के साथ हो गया। खिताबी जंग में भारत ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई और टूर्नामेंट को जीतने के अपने 12 साल के सूखे को खत्म किया। न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र सबसे सफल बल्लेबाज रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का काम श्रेयस अय्यर ने किया, जिन्होंने नंबर 4 पर कई कमाल की पारियां खेली।

Ad

जहां कई बल्लेबाजों का बल्ला खूब चला, वहीं कुछ रनों के लिए जूझते नजर। अब ये खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म लेकर आईपीएल 2025 में नजर आएंगे, जहां इन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनका बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चला और अब उनके ऊपर आईपीएल के 18वें सीजन में रनों की बारिश का दबाव होगा।

3. रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान का सफर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। टीम के लिए यादगार पल इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत रही। अफगानिस्तान के लिए कई बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी लेकिन सबसे ज्यादा निराश विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने किया। गुरबाज एक भी मैच में पारी की शुरुआत करते हुए सफल नहीं हुए और हर बार सस्ते में आउट हो गए। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 16 रन बनाए। अब आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएगा। केकेआर के लिए गुरबाज पर अच्छे प्रदर्शन का प्रेशर होगा।

2. फिल साल्ट

आईपीएल 2025 में फिल साल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वाड का हिस्सा हैं और संभवतः उन्हें विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, साल्ट का फॉर्म अच्छा नहीं है और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुरी तरह फ्लॉप रहे। इंग्लिश ओपनर ने तीन पारियों में सिर्फ 30 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 12 रनों की पारी आई। ऐसे में साल्ट के ऊपर आरसीबी के लिए अच्छा करने का दबाव होगा।

Ad

1. जोस बटलर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई और उसे अपने तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के पीछे उनके पूर्व कप्तान जोस बटलर की बल्लेबाजी की भी अहम भूमिका रही। बटलर टूर्नामेंट में रनों के लिए जूझते नजर आए और तीन पारियों में सिर्फ 82 रन ही बना पाए। अब यह बल्लेबाज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेगा। ऐसे में बटलर के ऊपर जीटी के लिए रनों की बारिश का दबाव होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications