IND vs ENG 1st ODI, Nagpur: भारत की टीम अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। इनके बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की। वहीं अब 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है। इसकी शुरुआत 6 फरवरी से नागपुर में हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास तैयारियों को परखने का यह आखिरी मौका है। सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम वनडे में पलटवार करने को देखेगी।
इंग्लैंड के वनडे स्क्वाड में कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो नागपुर में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
3. ब्रायडन कार्स
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ब्रायडन कार्स भी नजर आएंगे। इस खिलाड़ी ने टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम के लिए लगातार विकेट चटकाए थे। कार्स ने 4 मैचों में 9 विकेट झटके थे। इसके अलावा, चेन्नई में 31 रनों की तेजतर्रार पारी भी खेली थी। ऐसे में कार्स से टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।
2. जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी पहले वनडे में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। बटलर ने टी20 सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेली थी और अपनी अच्छी फॉर्म का सबूत दिया था। ऐसे में बटलर वनडे में अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे। अगर बटलर जम गए तो फिर भारतीय गेंदबाजों की मुश्किल बढ़ सकती है।
1. जो रुट
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रुट 2023 वर्ल्ड कप के बाद, वनडे में वापसी कर रहे हैं लेकिन वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। रुट ने हाल ही में SA20 2025 में खूब धूम मचाई और कई शानदार पारियां खेली। उनके पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है और अगर वह जम गए तो फिर उन्हें आउट करना आसान नहीं होगा। ऐसे में भारत को रुट के खिलाफ खास प्लान बनाना होगा।