Jos Buttler unavailable for SA20 third season: हाल ही में रॉयल्स फ्रेंचाइजी की टीम पार्ल रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग एसए20 के तीसरे सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी और उसमें इंग्लैंड के सीमित ओवर्स के कप्तान जोस बटलर का नाम नहीं था। इस फैसले से सभी को हैरानी हुई थी, क्योंकि बटलर टीम के सफलतम बल्लेबाजों में से एक थे। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान को ना रिटेन किए जाने के पीछे असली वजह सामने आ गई है और इसका खुलासा खुद बटलर ने किया है। उन्होंने 9 जनवरी से 8 फरवरी के बीच खेले जाने वाले एसए20 के तीसरे सीजन के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया है। इसी वजह से रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।
जोस बटलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को दी वरीयता
पार्ल रॉयल्स द्वारा मंगलवार (6 अगस्त) को सोशल मीडिया पर जोस बटलर का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने फैंस के लिए खास संदेश दिया और खुद के आगामी सीजन से बाहर होने की जानकारी भी दी। पार्ल रॉयल्स ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, धन्यवाद, जोस बॉस। हम स्कूप को मिस करेंगे, हम आपको मिस करेंगे!
वहीं, बटलर ने वीडियो में कहा कि यह संदेश सभी पार्ल रॉयल्स के फैंस के लिए है। निराश हूं कि मैं इस बार एसए20 के लिए वापस नहीं आ रहा हूं। इंग्लैंड के कुछ मुकाबले हैं और मेरा पूरा ध्यान उसी पर होगा। इसलिए यह शर्मनाक है कि मैं टूर्नामेंट के लिए वापस नहीं आ रहा हूं। मुझे यह टूर्नामेंट काफी पसंद है और पार्ल रॉयल्स से काफी प्यार है, खासतौर पर पार्ल रॉयल्स के फैंस से। इसलिए मैं प्रतिगयोगिता के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद है कि भविष्य में वापस आ सकता हूं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड को अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करना है, जहां दोनों टीम के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। ये मुकाबले 22 जनवरी से 12 फरवरी के बीच होने हैं। इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में बटलर की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं और उनके सामने अब वापसी की चुनौती होगी। इसीलिए इंग्लिश कप्तान अब अपना पूरा ध्यान इंटरनेशनल क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं।