वर्कलोड की वजह से बेन स्टोक्स के संन्यास को लेकर जोस बटलर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v South Africa - 1st Royal London Series One Day International
England v South Africa - 1st Royal London Series One Day International

बिजी शेड्यूल की वजह से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जो क्रिकेट चला रहे हैं उनको इसके बाद अब जाग जाना चाहिए।

दरअसल बेन स्टोक्स ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने जो लंबी पोस्ट लिखी उसमें उन्होंने साफ किया कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं और इसी कारण उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। स्टोक्स ने अपने 11 साल के वनडे करियर को लेकर खुशी जाहिर की है और उन्होंने कहा कि वह अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अधिक योगदान दे सकेंगे।

बेन स्टोक्स के संन्यास के बाद बिजी शेड्यूल की तरफ ध्यान देना चाहिए - जोस बटलर

स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला। उन्होंने अपने पांच ओवरों के स्पेल में 44 रन दे दिए और बल्लेबाजी के दौरान भी सिर्फ 5 ही रन बना सके। इंग्लैंड को इस मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद जोस बटलर ने बेन स्टोक्स को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

ये निश्चित तौर पर एक वेक अप कॉल होना चाहिए। खासकर खिलाड़ियों को मैनेज करने के बारे में गहराई से सोचना चाहिए। बेन स्टोक्स को वर्ल्ड क्रिकेट में काफी पसंद किया जाता है। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें लोग तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में आप हमेशा चाहते हैं कि आपके बेस्ट खिलाड़ी खेलें।

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स को हाल ही में टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अब वो केवल टेस्ट और टी20 ही खेलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications