इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर टीम के कप्तान जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनके अंदर भी काफी दमखम है और वो इंग्लैंड के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
जोफ्रा आर्चर ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वापसी की लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के कुछ मैचों में शिरकत की लेकिन फिर से उन्हें उनकी कोहनी की चोट ने परेशान किया। जोफ्रा आर्चर ने 2021 के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्हें इस समर सीजन एशेज सीरीज में खेलने की उम्मीद थी लेकिन आईपीएल में इंजरी का शिकार होने के बाद वो एक बार फिर बाहर हो गए। नई चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर पूरे इंग्लिश समर सीजन से बाहर हो गए थे।
हाल ही में जोफ्रा आर्चर का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो बिना किसी परेशानी के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। इससे ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो वर्ल्ड कप टीम में आ सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि वो पूरी तरह से फिट हैं या नहीं हैं।
जोफ्रा आर्चर को गेंदबाजी करते देखकर काफी अच्छा लगा - जोस बटलर
वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने आर्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा,
जोफ्रा आर्चर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो अभी भी काफी यंग हैं और काफी क्रिकेट उनको आगे खेलना है। उनको गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। वो सुपरस्टार प्लेयर हैं और हम इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि वो जल्द ही टीम में वापसी करेंगे।