टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खराब खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने घरेलू वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से पराजित कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रलिया ने आसान जीत दर्ज कर ली। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर हार से निराश नज़र आए और कमियों को लेकर बयान दिया।
जोस बटलर ने कहा कि परिणाम से खुश नहीं हूँ। हम एक निश्चित कैरेक्टर के साथ खेलना चाहते थे। डेविड मलान हमें वहां तक ले जाने के लिए शानदार थे और मैदान पर हमने अलग-अलग चीजों की कोशिश की और सभी ने प्रतिक्रिया दी। हम खुश नहीं थे क्योंकि हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत थी। कल यात्रा करके फिर से शनिवार को खेलेंगे, परिवर्तन होंगे। देखना होगा कि वरिष्ठ खिलाड़ी कैसा महसूस कर रहे हैं। हमेशा उस विशाल प्रतिभा के पूल से किसी को मौका देने की संभावना रहती है। उन्होंने भी हमें अच्छी सेवा दी है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। वह 134 रन बनाकर आउट हो गए।
जवाब में खेलते हुए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने शतकीय भागीदारी कर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर दी। वॉर्नर ने 86 और हेड ने 69 रन जड़े। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिला दी। इस तरह मेजबान टीम ने सीरीज में बढ़त बना ली।