जोस बटलर (Jos Buttler) ने लम्बे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए धुआंधार पारी खेली। अपनी टीम को जीत दिलाने में उनका अहम योगदान रहा। बटलर ने टीम की जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेम को लेकर भी अहम बयान दिया।
जोस बटलर ने कहा कि यह एक शानदार गेम रहा और मैं लाइन के उस पार जाने के कारण खुश हूँ। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेला और हमें दबाव में रखा। हमारे लिए विकेट लेना अहम था जो वुड और करन ने किया। वेड द्वारा बाधा पहुंचाने की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि मैं गेंद को देख रहा था, मुझे पता नहीं चला कि क्या हुआ।
लम्बे समय के बाद वापस आने को लेकर बटलर ने कहा कि आप इस बारे में हमेशा अनिश्चित होते हैं कि क्या होगा। जल्दी बाउंड्री हासिल करना अच्छा था और इससे चीजें सुलझ गईं। बीबीएल में खेलते हुए एलेक्स हेल्स का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड है। साल्ट ने अपने मौके पर अच्छा किया है लेकिन मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में हेल्स ऑस्ट्रेलिया में टॉप पर हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए पहले खेलते हुए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए 132 रनों की भागीदारी की। बटलर ने तूफानी अंदाज में खेलत हुए 32 गेंदों में 68 रन बनाए। हेल्स ने 51 गेंदों में 84 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही लेकिन डेविड वॉर्नर ने क्रीज पर टिककर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 73 रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया। अन्य बल्लेबाजों ने भी उचित योगदान दिया लेकिन अंततः ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट पर 200 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई।