इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बेन स्टोक्स की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स ने जिस तरह की पारी खेली है वो काफी जबरदस्त है। इसके अलावा जोस बटलर ने अटैकिंग एप्रोच के साथ खेलने की बात कही है।
बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप से पहले वनडे क्रिकेट में वापसी की है और आते ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने तीसरे वनडे मुकाबले में 124 गेंद पर 15 चौके और 9 छक्के की मदद से 182 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ये उनके वनडे करियर की सबसे बेहतरीन पारी है। इसके अलावा ये इंग्लैंड की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक वनडे स्कोर भी है।
बेन स्टोक्स की पारी काफी स्पेशल थी - जोस बटलर
मैच के बाद कप्तान जोस बटलर ने बेन स्टोक्स की बेहतरीन पारी और इंग्लैंड को मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैं अपने इस परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा खुश हूं। टॉस के वक्त हमने बात की थी कि ज्यादा आक्रामक तरीके से खेलना है। डेविड मलान और बेन स्टोक्स ने बेहतरीन साझेदारी करते दबाव न्यूजीलैंड के ऊपर डाल दिया। इंग्लैंड इसी तरह से क्रिकेट खेलती है। बेन स्टोक्स की पारी काफी जबरदस्त और स्पेशल थी। डेविड मलान को जब भी मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सबसे अहम चीज ये है कि हमने काफी आक्रामक रवैया अपनाया।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के मैराथन पारी की बदौलत निर्धारित 48.1 ओवर में 368 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 39 ओवर में 187 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। बेन स्टोक्स ने अपनी इस पारी से वर्ल्ड कप में बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।