इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट में दोबारा वापसी की है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्होंने अपना वनडे रिटायरमेंट वापस ले लिया है और इसको लेकर इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि स्टोक्स की वापसी से टीम का डायनेमिक चेंज हो गया है।
बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने कहा था कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। हालांकि बेन स्टोक्स ने अब एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वापसी की है।
बेन स्टोक्स को लेकर जोस बटलर की प्रतिक्रिया
जोस बटलर ने वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक सिर्फ एक बल्लेबाज के आने की वजह से डायनेमिक थोड़ा चेंज हो गया है। बटलर ने कहा,
निश्चित तौर पर बेन स्टोक्स संन्यास से वापस आ रहे हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। सिर्फ एक बल्लेबाज ने डायनेमिक को थोड़ा चेंज कर दिया है। बेन स्टोक्स काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं और उनके सेलेक्शन का फैसला काफी मुश्किल था।
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स के वापसी की वजह से विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है। हैरी ब्रूक ने इसको लेकर काफी निराशा जाहिर की थी और कहा था कि अब वो इसको लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा था,
निश्चित तौर पर मैं इससे निराश हूं लेकिन अब मैं इसको लेकर कुछ नहीं कर सकता हूं। आपको आगे बढ़ना होता है। मैं इस बारे में नहीं सोचने की कोशिश कर रहा हूं। जोस बटलर या मैथ्यू मॉट से मेरी ज्यादा बातचीत नहीं हुई है। उनका कहना है कि स्टोक्स के आने के बाद शायद इस बार मुझे बाहर बैठना पड़े।