जोस बटलर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

West Indies England Cricket
West Indies England Cricket 2023

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। बटलर ने इस हार के लिए खराब बैटिंग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर अगर 160 का स्कोर होता तो फिर डिफेंड किया जा सकता था। बटलर के मुताबिक ये सीरीज उनकी टीम के लिए अच्छी रही और अगर वो जीत हासिल करते तो और भी अच्छा होता।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को त्रिनिदाद में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले (WI vs ENG) में चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुडाकेश मोटी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट को दो शतक समेत 331 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

हमने 25-30 रन इस पिच पर कम बनाए थे - जोस बटलर

मैच के बाद बातचीत के दौरान जोस बटलर ने टीम को मिली इस हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

इस मैच में कंडीशंस काफी अलग थी। 160 रन का स्कोर इस पिच पर डिफेंड किया जा सकता था। कम स्कोर के बावजूद हमने कड़ा मुकाबला किया। अगर कुछ और रन होते तो स्थिति अलग हो सकती थी। एक टीम के तौर पर हम सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। ये सीरीज हमारे लिए अच्छी रही और अगर हम जीत जाते तो और बेहतर होता।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले दो टी20 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ली थी लेकिन उसके बाद इंग्लैंड ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज में वापसी कर ली थी। हालांकि आखिरी मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now