इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अप्रत्याशित तरीके से हार का सामना करना पड़ा। एक समय इंग्लैंड की टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद अचानक पूरी टीम ऑल आउट हो गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो टीम की हार से काफी निराश हैं क्योंकि इंग्लैंड ने ज्यादातर समय बेहतर क्रिकेट खेला लेकिन आखिर में आकर गलती कर दी।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 271 रन बनाकर सिमट गई। रेसी वेन डर डुसेन को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। जेसन रॉय और डेविड मलान की सलामी जोड़ी ने 19.3 ओवरो में ही 146 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जेसन रॉय ने सिर्फ 91 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं डेविड मलान ने भी 55 गेंद पर 59 रन बनाए। हालांकि इतनी जबरदस्त शुरूआत के बाद बाकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
जबरदस्त शुरूआत के बाद इस तरह से मैच हारना निराशाजनक है - जोस बटलर
जोस बटलर ने अपनी टीम को मिली इस हार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मुकाबले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
ये काफी निराश करने वाला है। हमने ज्यादातर समय काफी अच्छा खेला। जिस तरह की ओपनिंग साझेदारी हुई थी, उसके बाद इस तरह से मैच हारना काफी निराशाजनक रहा। विकेट उस तरह से नहीं खेला जैसा हमने सोचा था। हालांकि इसके बावजूद ये विकेट अच्छा था। जिस तरह से साउथ अफ्रीका ने शुरूआत की थी उसके बाद उनको 298 पर रोककर गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हम एक आक्रामक एप्रोच के साथ खेलते हैं और वही चीज यहां पर भी की। साउथ अफ्रीका को सारा क्रेडिट जाता है।