जोस बटलर ने आर अश्विन के राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल होने को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन के बीच हुआ था जमकर विवाद
जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन के बीच हुआ था जमकर विवाद

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने रविचंद्नन अश्विन को खरीद लिया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम में हमें जोस बटलर (Jos Buttler) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अश्विन भले ही उनकी टीम में आ गए हैं लेकिन वो क्रीज में हैं।

दरअसल रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर के बीच 2019 में मांकड़ आउट के बाद विवाद देखने को मिला था। अश्विन ने गेंदबाजी करते वक़्त बटलर को मांकड़ आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था और इसके बाद काफी विवाद हुआ था। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अब एक ही टीम का हिस्सा होंगे और प्रशंसक इन्हें साथ में देखने के लिए उत्साहित हैं।

मैं इस बार क्रीज के अंदर हूं - जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किए जाने के बाद अश्विन ने कहा कि वो खासकर जोस बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं बटलर ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

हैलो अश्विन, चिंता मत कीजिए, मैं क्रीज के अंदर ही हूं। आपको रॉयल्स की जर्सी में पिंक बॉल से खेलते हुए देखने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए काफी उत्साहित हूं। हल्ला बोल।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को 5 करोड़ की राशि में खरीदा है। वहीं जोस बटलर को ऑक्शन से पहले ही टीम ने रिटेन किया था। आईपीएल 2022 में इन दोनों को साथ में देखना काफी उत्साहित रहेगा और राजस्थान रॉयल्स के समर्थकों को उम्मीद होगी कि ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए मैच विनर साबित हों।

Quick Links