ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से डर गए जोस बटलर, मैथ्यू वेड के खिलाफ अपील नहीं करने का बड़ा कारण बताया

Nitesh
Australia v England - T20I Series: Game 1
Australia v England - T20I Series: Game 1

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने मैथ्यू वेड के खिलाफ अपील नहीं करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को कैच लेने से रोकने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद बटलर ने वेड के खिलाफ अपील नहीं की। जोस बटलर ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि अभी हमने दौरे की शुरूआत ही की है और इसी वजह से वो किसी तरह का कोई विवाद नहीं चाहते थे।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम टार्गेट का पीछा कर रही थी और मैथ्यू वेड बल्लेबाजी कर रहे थे। 17वें ओवर में मार्क वुड गेंदबाजी के लिए आए और मैथ्यू वेड ने उनके खिलाफ शॉट खेला। हालांकि गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर हवा में तैर गई और वेड रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान उन्होंने कैच लेने का प्रयास कर रहे मार्क वुड का रास्ता रोक लिया और वो कैच नहीं पकड़ पाए। वेड तेजी से अपनी क्रीज तक पहुंचना चाहते थे लेकिन इस दौरान बाएं हाथ से मार्क वुड का रास्ता भी रोका। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड टीम ने उनके खिलाफ फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील नहीं की।

हम दौरे की शुरूआत में ही कोई विवाद नहीं चाहते थे - जोस बटलर

अब जोस बटलर ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया। बटलर के मुताबिक अपील करने से ऑस्ट्रेलिया के फैंस और मीडिया काफी हल्ला मचाते। उन्होंने कहा 'उस शॉट के दौरान मैं पूरे टाइम गेंद को ही देख रहा था। इसलिए मुझे पता ही नहीं लगा कि क्या हुआ। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपील करना चाहता हूं लेकिन मैंने सोचा कि अभी हमें ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय तक रहना है और इसी वजह से दौरे की शुरूआत में ही इस तरह का रिस्क लेना सही नहीं है।'

Quick Links