राजस्थान रॉयल्स का दिग्गज चोट के कारण हुआ बाहर, टीम को मिला नया कप्तान 

Rajasthan Royals v Sunrisers Hyderabad - IPL - Source: Getty
जोस बटलर (बाएं) और संजू सैमसन

Jos Buttler ruled out of Australia T20I series: इंग्लैंड को अपने घर पर इसी महीने से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। दोनों टीम के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। हालांकि, उससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है और नियमित कप्तान जोस बटलर अपनी चोट से उबरने में सफल नहीं हो पाए और उन्हें अब 11 सितंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है। वनडे सीरीज के लिए भी उनकी उपलब्धता पर खतरा मंडरा रहा है। बटलर अपनी काफ इंजरी के कारण द हंड्रेड टूर्नामेंट के हालिया सीजन में भी नहीं खेल पाए थे और अब उनकी वापसी को लेकर इंतजार बढ़ गया है। इंग्लैंड ने टी20 सीरीज के लिए बटलर के स्थान पर फिल साल्ट को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।

जोस बटलर वनडे सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर को जुलाई में द हंड्रेड की तैयारी के समय चोट लगी थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद, उन्होंने वापसी के लिए विटैलिटी ब्लास्ट क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम लंकाशायर के लिए खेलने की योजना बनाई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वह पूरे समर सीजन से बाहर हो सकते हैं। इसका मतलब है कि टी20 सीरीज के बाद, 19 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांच वनडे मुकाबलों में भी बटलर के खेलने की उम्मीद कम ही है। बटलर की गैरमौजूदगी में फिल साल्ट को कप्तानी का मौका मिला है, जिन्होंने द हंड्रेड में भी उनकी गैरमौजूदगी में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की कमान संभाली थी।

जोस बटलर के टी20 सीरीज से बाहर होने के कारण इंग्लैंड ने स्क्वाड में सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को शामिल किया है। हालांकि, अगर ओवरटन प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वह एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खेल पाएंगे, क्योंकि वह भी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं, वनडे स्क्वाड में कवर के तौर पर एसेक्स के जॉर्डन कॉक्स को मौका दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अपने नियमित कप्तान और एक विस्फोटक बल्लेबाज की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलने में व्यस्त है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications