बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत के बाद जोस बटलर की बड़ी प्रतिक्रिया, वर्ल्ड कप के लिए बताई अच्छी तैयारी 

Bangladesh v England - 3rd One Day International
Bangladesh v England - 3rd One Day International

बांग्लादेश दौरे पर आकर वनडे सीरीज जीतना काफी मुश्किल कार्य होता है लेकिन इंग्लैंड ने इसे तीन मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs ENG) के पहले दो मुकाबलों में ही अंजाम दे दिया था। इंग्लैंड ने सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी। हालाँकि, उन्हें 6 मार्च को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि वह अंतिम मुकाबला भी जीतना चाहते थे लेकिन वह सीरीज जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वो जो चाहते थे उन्हें इस सीरीज से मिला।

Ad

इंग्लैंड को अंतिम मुकाबले में 50 रनों से हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन (75) और मुशफिकुर रहीम (70) की पारियों की मदद से सभी विकेट खोकर 48.5 ओवर में 229 रन बनाये। छोटे लक्ष्य के बावजूद बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज असहाय नजर आये और टीम 43.1 ओवर में ही 196 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड के हाथ से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने का मौका निकल गया और उन्होंने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

यह वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए शानदार होगा - जोस बटलर

जोस बटलर ने कहा कि वर्ल्ड कप के मद्देनजर हम इस तरह के विकेटों पर खेलना चाहते थे और यह तैयारी के लिए शानदार होगा। उन्होंने कहा,

हमें वही मिला जो हम इस सीरीज से चाहते थे। हम वहां जैसे विकेटों पर खेलना चाहते थे और खुद को चुनौती देना शानदार था। यह विश्व कप की तैयारी के लिए शानदार होगा।

सीरीज जीतने पर ख़ुशी जताते हुए बटलर ने कहा,

हम इस मैच को जीतना चाहते थे लेकिन हम अब भी सीरीज जीतकर खुश हैं। हम उनके द्वारा बनाए गए स्कोर से खुश थे लेकिन बांग्लादेश ने गेंद से कड़ी वापसी की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications