CWC 2023: 'कुछ चीजों पर ध्‍यान देना होगा', पाकिस्‍तान को मात देने के बाद वर्ल्‍ड कप में खराब प्रदर्शन पर जोस बटलर ने दी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
इंग्‍लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्‍वालीफाई करने में कामयाब रही

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) ने शनिवार को पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) को 93 रन से मात देकर वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने अभियान का जीत के साथ समाप्‍त किया। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ऑलआउट हुई।

पाकिस्‍तान को हराने के बाद इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने कहा, 'अच्‍छी बात है कि अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। कई बातों पर ध्‍यान देना है क्‍योंकि टूर्नामेंट हमारे लिए निराशाजनक रहा। मगर आज का मैच जीतकर खुश हैं। हमने अपना असली रूप दिखाया। हमने अब तक नहीं दर्शाया था कि हमारी क्षमता क्‍या है। हमारे कई खिलाड़ी अपने स्‍तर का प्रदर्शन नहीं कर सके। हमारे कुछ खिलाड़ी भले ही प्रदर्शन नहीं कर पाएं हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारी टीम अच्‍छी नहीं। हमें कुछ चीजों में सुधार करना होगा।'

इंग्‍लैंड के लिए वर्ल्‍ड कप 2023 अच्‍छा नहीं बीता। जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड की टीम 9 मैचों में तीन जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर रही। बहरहाल, इंग्‍लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्‍वालीफाई करने में कामयाब रही।

मौजूदा वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड के लचर प्रदर्शन के बारे में जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। बटलर ने कहा, 'वर्ल्‍ड कप टूर्नामेंट हमारे लिए निराशाजनक रहा। हमने एकसाथ बात की थी कि कैसा लगेगा कि कई खिलाड़‍ियों का यह आखिरी मैच होगा। तो चलो इस आखिरी मैच में अच्‍छी यादें बनाएं।'

जोस बटलर ने संन्‍यास लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली की भी जमकर तारीफ की। बटलर ने कहा, 'डेविड विली शानदार हैं। 2015 से वो आए और एक अच्‍छे प्रतिस्‍पर्धी रहे। उन्‍होंने हमेशा राह खोजी और खुद को प्रदर्शन के बल पर साबित किया। वो असली टीम मैन हैं। अपने आखिरी मैच में प्‍लेयर ऑफ द मैच बनना उनकी क्षमता को बखूबी दर्शाता है।'

इंग्लिश कप्तान ने साथ ही कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें अपनी योजना में बड़े बदलाव की जरुरत है, जैसे कि 2015 में की थी। हमें कुछ चीजों में बदलाव करना है और कुछ नया निर्माण करना होगा। इसका मतलब यह नहीं कि ज्‍यादा साफ सफाई करनी होगी। मगर हमें ऐसा काम करना होगा कि दोबारा टॉप टीम बनें।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now