Jos Buttler Quit England Team Captaincy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त मिली और उसके बाद अफगानिस्तान ने भी उन्हें हरा दिया। इन दो मैचों में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इंग्लिश टीम को मिली करारी हार के बाद कप्तान जोस बटलर पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। ऐसे में अब जोस बटलर ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इंग्लैंड टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ऐलान किया कि यह मुकाबला कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के लिए उनका आखिरी मैच होगा।
दरअसल जोस बटलर की कप्तानी में पिछले कुछ समय से इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लिश टीम ने भारत का दौरा किया था लेकिन वहां पर उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने कुल मिलाकर आठ मुकाबले खेले थे जिसमें से सात मैच हार गए थे। इंग्लैंड की टीम केवल एक मैच टी20 सीरीज में जीत पाई थी।
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं बना पाई जगह
भारत के खिलाफ टूर के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान आई। यहां पर भी उनका वही शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 351 रन बना दिए लेकिन उसे चेज भी करवा दिया। टीम को इससे बड़ा झटका अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में लगा। इस मैच में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 300 से ज्यादा रन बना दिए और इंग्लिश टीम इसे चेज नहीं कर पाई। इसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।
इंग्लैंड का वनडे में परफॉर्मेंस 2023 वर्ल्ड कप में भी अच्छा नहीं रहा था। वहां पर भी उन्हें पहले राउंड से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जरूर टीम ने बेहतर खेल दिखाया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर टीम ने निराश किया है। यही वजह है कि जोस बटलर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि किसे नया कप्तान बनाया जाता है।