3 धाकड़ बल्लेबाज जो SRH vs GT मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, गेंदबाजों की लगाएंगे वाट?

2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान जोस बटलर (Photo Source: Getty)

SRH vs GT Most Runs Prediction: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टक्कर होनी है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे एक भी जीत अभी तक नसीब नहीं हुई है और वह लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी है। दूसरी तरफ, गुजरात की टीम को अपने पहले मैच में हार मिली थी लेकिन इसके बाद उसने अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की। ऐसे में जीटी काफी अच्छी लय में नजर आ रही है।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कौन से 3 बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं, इसकी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल में देने जा रहे हैं। हमने खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म को आधार माना है।

Ad

3. ट्रेविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने सीजन के पहले ही मैच में जबरदस्त अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी और फिर अगले मैच में 47 रन बनाए थे। हालांकि, पिछली दो पारियों में उनके बल्ले से 26 रन ही आए हैं। इस दौरान वह बड़े हिट लगाने के प्रयास में ही आउट हुए हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म खराब नजर नहीं आ रही है और अगर क्रीज पर टिकने में कामयाब रहे तो रनों की बारिश कर सकते हैं।

2. जोस बटलर

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर जबरदस्त फॉर्म में हैं। मौजूदा सीजन में टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में बटलर का नाम भी शामिल है। उन्होंने अब तक 3 पारियों में 166 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं। बटलर की फॉर्म को देखते हुए उनसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी रनों की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार हो सकते हैं।

1. साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन का बल्ला भी खूब चल रहा है। सुदर्शन के बल्ले से अभी तक 3 मैचों में 186 रन आए हैं और वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सुदर्शन ने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वह लगातार रन बना रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी धमाका कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications