Rajasthan Royals & England Cricket Team Batter Jos Buttler Ruled Out The Hundred : इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान जोस बटलर पिछले कुछ समय से अपनी काफ इंजरी के चलते परेशानी में नजर आये हैं । जोस बटलर एक गंभीर चोट का शिकार हुए और इसी वजह से वो द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मेनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान के रूप में टीम के साथ जुड़े जोस बटलर ने द हंड्रेड के इस सीजन में शुरूआती 3 मुकाबलों में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अब आधिकारिक तौर पर वह टीम से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की और लिखा कि, 'द हंड्रेड को छोड़ते हुए दुःख हो रहा है। मेनचेस्टर टीम को बेस्ट ऑफ लक और जल्दी फिट होने के लिए मेहनत 100 प्रतिशत जारी है।।
द हंड्रेड में अभी तक मेनचेस्टर टीम ने 3 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और तीनों में टीम को हार मिली है। इन तीनों मुकाबलों में जोस बटलर ने हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अब कई स्केन्स और मेडिकल रिपोर्ट के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर टीम से हटने का फैसला लिया। उनके स्थान पर सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अब पूरे टूर्नामेंट टीम की कप्तानी संभालेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद भी इंग्लैंड के कप्तान बने रहेंगे बटलर
इसके अलावा इंग्लैंड टीम से जोस बटलर की कप्तानी भी जाने की खबरें लगातार चल रही थी। इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की हेड कोच मैथ्यू मॉट को बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन उन्होंने बटलर पर अपना भरोसा कायम रखा और उन्हें ही वाइट बॉल टीम का कोच बनाये रखा है। इंग्लैंड का प्रदर्शन हाल ही में वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा था। टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में छठे पायदान पर रही थी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो सेमीफाइनल तक गए थे, जहां पर उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड टीम अपनी अगली टी20 और वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने 11 सितंबर से खेलेगी। इतने लम्बे रेस्ट के बाद जोस बटलर मैदान पर एक कप्तान के रूप में फिर से वापसी करने के लिए तैयार हो जायेंगे।