नए कप्तान का हुआ ऐलान, T20I में भी संभालेंगे कमान; जानें पूरा माजरा

India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Josh Inglis set to lead Australia against Pakistan: ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर पाकिस्तान की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों टीम के बीच तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से हो चुकी है और पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस बीच सीरीज के तीसरे वनडे और टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अंतरिम कप्तान की नियुक्ति की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इंग्लिस तीसरे वनडे में पैट कमिंस की जगह कप्तानी करेंगे, जबकि टी20 सीरीज में वह मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में इस भूमिका को निभाएंगे।

Ad

जोश इंग्लिस को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच 10 नवंबर को होना है। इस मैच से नियमित कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ जोश हेजलवुड और स्टीव स्मिथ को भी आराम दिया जाएगा। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और मार्नस लैबुशेन भी तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। इन सभी खिलाड़ियों को लेकर यह फैसला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टक्कर अपने घर पर भारत से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में होनी है। इसी वजह से जोश इंग्लिस को तीसरे वनडे के लिए कप्तान बनाया गया है। मिचेल मार्श ने पहले ही टी20 सीरीज स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि उन्होंने पितृत्व अवकाश लिया हुआ है। ऐसे में 14 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भी इंग्लिस ही कप्तानी करते नजर आएंगे।

इंग्लिस पिछले सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स के उपकप्तान थे और उनके नेतृत्व समूह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। जब एश्टन टर्नर को सीज़न के अंत में चोट लगी थी, तब इंग्लिस को कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था लेकिन फिर आरोन हार्डी को चुना गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम उस समय एक विकेटकीपर को कप्तान नहीं बनाना चाहती थी।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

वनडे: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

टी20: जोश इंग्लिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications