भारतीय टीम जब इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो कंगारू टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया था। लैंगर ने उस वक्त कहा था कि मैंने विराट जैसा बल्लेबाज आज तक नहीं देखा है। हालांकि, अब उनकी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की विश लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। वह हैं एशेज सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ। जस्टिन लैंगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारने वाले स्मिथ के फैन बन गए हैं। उन्होंने कहा कि स्मिथ के पास हर समस्या का हल है।
ऑस्ट्रेलियाई कोच का मानना है कि स्टीव स्मिथ भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। जब टीम मुश्किल में हो तो स्टीव से बेहतर बल्लेबाज और कोई नहीं हो सकता है। वह दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। मैंने पिछली गर्मियों में कहा था कि विराट मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं लेकिन स्मिथ की इन पारियों को देखने के बाद लगता है कि उनका स्तर विराट कोहली से भी ज्यादा ऊंचा है। उनके पास जबरदस्त कौशल है और वह विपरीत हालात में बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने जिस तरह के दबाव में यह पारियां खेली हैं, वह उन्हें महान बल्लेबाजों की श्रेणी में लाकर खड़ा करती है।
जस्टिन लैंगर ने आगे कहा कि जब स्मिथ पहली बार टीम में आए थे तो लेग स्पिनर थे। हमें कभी नहीं लगता था कि वह टीम में जगह बना पाएंगे। इसके बाद वह चले गए। उन्होंने फैसला किया कि वह स्पिन गेंदबाज नहीं बल्कि बल्लेबाज बनेंगे। उन्होंने खुद को बदला और वह विराट के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है, जिसका उन्हें पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए। मालूम हो कि विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने पहले टेस्ट की दो पारियों में शतक लगाकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।