जस्टिन लैंगर ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup 2021
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup 2021

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम चेज करना पसंद करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। पाकिस्तान की टीम ने अपने ग्रुप में सारे मुकाबले जीते और टॉप पर रहे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही और इसी वजह से उनका सामना अब सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के साथ होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकती है - जस्टिन लैंगर

वहीं कंगारू टीम के कोच का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी भी स्कोर को चेज करने का माद्दा रखती है और सेमीफाइनल में वो रनों का पीछा ही करना चाहेंगे।

जस्टिन लैंगर ने कहा "कई सारी टीमें चेज करके ही जीत रही हैं और हमारी टीम का सेटअप ऐसा है कि टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज है और सेमीफाइनल मुकाबले में भी हम अपने रन चेज पर भरोसा रखेंगे। कहा जाता है कि फाइनल मुकाबले की बात अलग होती है और हम देखेंगे कि क्या होता है। फाइनल में जब आप बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तब थोड़ी नर्वसनेस जरूर होती है।"

जस्टिन लैंगर ने पाकिस्तानी टीम को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आगे कहा "पाकिस्तान की टीम एक ड्रैगन की तरह है। वे इस वक्त काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन आपको अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से खेलना होगा और हम यही करने की कोशिश करेंगे।"

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और सेमीफाइनल में भी वो इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links