IPL 2020: के श्रीकांत ने राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया जिस तरह आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाजी कर रहे हैं, सभी उनके मुरीद हो रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत का नाम भी जुड़ गया है। श्रीकांत को राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी ने प्रभावित किया है और उन्हें राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी में गति प्रदान करने की क्षमता अच्छी लगी है। श्रीकांत ने कहा कि राहुल तेवतिया का इस तरह खेलना भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है।

दैनिक जागरण के लिए एक कॉलम लिखते हुए श्रीकांत ने कहा कि दबाव भरे माहौल में दो बार मैच जिताकर ले जाने के लिस क्षमता और कौशल दोनों होने चाहिए। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने साबित किया है कि वे इस प्रारूप के लिए क्यों एक सही चयन हैं। मुझे खेल को लेकर तेवतिया की जागरूकता और पारी को संवारने के लिए गति प्रदान करने की योग्यता ने प्रभावित किया है। रियान पराग और राहुल तेवतिया दोनों को श्रीकांत ने आने वाले मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम खिलाड़ी माना है।

यह भी पढ़ें:आईपीएल में इस सीजन के 3 सबसे तूफानी बल्लेबाज

राहुल तेवतिया ने दो बार टीम को जिताया

राहुल तेवतिया से तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद इस आईपीएल में किसी ने नहीं की थी। इसके बाद भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए मिले मौकों को भुनाया है। सबसे पहले शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच में हार रही थी। इस समय राहुल तेवतिया को खेलने के लिए भेजा गया था। शुरू में धीमी बल्लेबाजी करते हुए राहुल तेवतिया ने किसी को कुछ भी अहसास नहीं होने दिया और शेल्डन कोट्रेल के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर राजस्थान रॉयल्स को मैच जिता दिया।

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

दूसरी बार उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राशिद खान को निशाना बनाते हुए उनकी तीन गेंदों पर लगातार चौके जड़े और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ जाते हुए मैच को राजस्थान रॉयल्स की तरफ मोड़ दिया। इस पारी में उन्होंने नाबाद 45 रन बनाए।

Quick Links