South Africa Bowlers Team Hat-Trick: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। बारिश का खलल पड़ने की वजह से दोनों टीमों के बीच 47-47 ओवर का मैच हो रहा है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए हैं। वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम हैट्रिक ली।
दरअसल, ये वाकया पाकिस्तान की पारी के दौरान 46वें और 47वें ओवर के दौरान देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका की ओर से 46वां ओवर कागिसो रबाडा ने किया। उन्होंने इस ओवर को पांचवीं गेंद पर सलमान आगा को रस्सी वैन डेर डूसन के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रबाडा ने अगली गेंद पर शाहीन अफरीदी को आउट किया। उनका कैच भी रस्सी वैन डेर डूसन ने लपका।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की ओर से 47वां ओवर मार्को यानसेन ने किया। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर तैयब ताहिर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके पाकिस्तान को आठवां झटका दिया। इस तरह रबाडा और यानसेन ने मिलकर टीम हैट्रिक ली।
सैम अयूब की शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर
मुकाबले में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। अब्दुल्ला शफीक लगातार तीसरे मैच डक का शिकार हुए। लेकिन इसके बाद सैम अयूब और बाबर आजम ने मिलकर बढ़िया बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। बाबर 52 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, सैम अयूब ने अपना शतक पूरा किया। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। सलमान आगा ने 48 और तैयब ताहिर ने 28 रन का योगदान दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 47 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा ने 10 ओवर के स्पेल में 61 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
मालूम हो कि पाकिस्तान की टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में अगर वो मैच हार भी जाती है, तो भी सीरीज वही जीतेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे मैच को जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी।