कगिसो रबाडा क्वांरटीन से बाहर आए, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दूसरे मुकाबले से पहले क्वांरटीन से बाहर आ गए हैं। बुधवार को उन्होंने होटल क्वांरटीन से बाहर आकर टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। रबाडा अब गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर कगिसो रबाडा की तस्वीरें शेयर की जिसमें वो बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ad

कगिसो रबाडा छह अप्रैल को मुंबई के टीम होटल में दाखिल हुए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच खेलने के बाद इंडिया ट्रैवल किया था। इसके बाद वो सात दिन तक क्वांरटीन में रहे और अब आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हैं।

कगिसो रबाडा ने पिछले आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए थे

कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में टॉम करन को रिप्लेस कर सकते हैं। पिछले साल उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप का अवॉर्ड जीता था। रबाडा ने 8.34 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट चटकाए थे। यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इसमें कगिसो रबाडा का काफी बड़ा योगदान था। एनरिक नॉर्ट्जे और इशांत शर्मा अभी तक उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में कगिसो रबाडा का खेलना काफी अहम हो जाता है।

अगर दिल्ली कैपिटल्स को इस बार टाइटल अपने नाम करना है तो फिर रबाडा का बेहतरीन प्रदर्शन करना जरुरी हो जाता है। उनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी और वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications