Kagiso Rabada takes fewest balls to complete 300 test wickets: बांग्लादेश के दौरे की दक्षिण अफ्रीका ने 21 अक्टूबर से शुरुआत कर दी है। दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मीरपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने 50 रन के अंदर ही 5 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। इस दौरान तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अनुभवी मुशफिकुर रहीम को जैसे ही अपना शिकार बनाया, टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे कर लिए। साथ ही उन्होंने खास मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का भी पीछे तोड़ दिया।
गेंदों के लिहाज से टेस्ट में पूरे किए सबसे तेज 300 विकेट
कगिसो रबाडा लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अहम टेस्ट गेंदबाज रहे हैं और अब उन्होंने टेस्ट में 300 विकेट भी पूरे कर लिए। रबाडा ने अपने टेस्ट करियर के 65वें मैच में इस मुकाम को हासिल किया और उन्होंने गेंदों के हिसाब से सबसे तेज इस आंकड़े को पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड अभी तक वकार यूनिस के नाम दर्ज था लेकिन अब रबाडा ने इसे अपने नाम कर लिया है। वकार ने 12602 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट हासिल किए थे, वहीं रबाडा ने सिर्फ 11817 गेंदों में ही यह कमाल कर दिया। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही डेल स्टेन का नाम है, जिन्होंने 12605 गेंदों में अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे किए। वहीं, चौथे स्थान पर भी दक्षिण अफ्रीका के ही एलन डोनाल्ड का नाम है, जिन्होंने 13672 गेंदों में ऐसा किया था।
बता दें कि कगिसो रबाडा ने साल 2015 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और डेल स्टेन के संन्यास के बाद गेंदबाजी यूनिट के एक अहम सदस्य बनकर उभरे। रबाडा ने घरेलू सरजमीं के साथ-साथ विदेशों में भी कई बार कमाल की गेंदबाजी की जाती है। वह अभी सिर्फ 29 साल के हैं, ऐसे में उनके पास 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े तक भी पहुंचने का मौका होगा।