Australia vs South Africa Champions Trophy 2025: मंगलवार (25 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर रावलपिंडी में होनी है। ग्रुप बी का ये मैच काफी अहम है, क्योंकि इससे काफी हद तक यह पता चल जाएगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंचेगी। दोनों ही टीमों में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है, ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त मैच की उम्मीद है। इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड को हाई स्कोरिंग मैच में हराकर की थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का बचाव करते हुए अफगानिस्तान को एकतरफा हराया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी संतुलित लग रही है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन सकते हैं।
3. टेम्बा बावुमा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का हालिया फॉर्म शानदार है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी 82 रन जड़े थे। बावुमा दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालने का काम करते हैं और दूसरे बल्लेबाज उनके साथ तेजी से रन बटोरते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को बावुमा को जल्द से जल्द आउट करने को देखना होगा, नहीं तो वो बाद में बड़ा खतरा बन सकते हैं।
2. कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की सबसे मजबूत कड़ी कगिसो रबाडा है। अगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का अच्छा करना है तो उन्हें रबाडा की चुनौती से निपटना होगा। रबाडा ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। इस गेंदबाज के पास पावरप्ले में गेंदबाजी करने के अलावा आखिरी के ओवरों में भी बल्लेबाजों को बांध कर रखने की काबिलियत है।
1. रयान रिकेल्टन
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा दक्षिण अफ्रीका के नए ओपनर रयान रिकेल्टन होंगे, जो पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं। रिकेल्टन ने अफगानिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया था और एक बेहतरीन शतक जड़ा था। इससे पहले अभ्यास मैच में भी उनके बल्ले से अर्धशतक आया था। ऐसे में अगर बाएं हाथ का यह ओपनर जम गया तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।