श्रीलंका के खिलाड़ी ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी, फैंस हुए कंफ्यूज; सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन

Neeraj
Photo Credit: X@VijayCricketFan
Photo Credit: X@VijayCricketFan

Kamindu Mendis can bowl with both hands: पल्लेकेले के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (SL vs IND) की टीमें आमने-सामने हैं। सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी के दौरान मैदान पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल, श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस दोनों हाथों से गेंदबाजी करते नजर आए।

कामिंदु मेंडिस ने दिखाई अपनी अनोखी कला

कामिंदु मेंडिस भारतीय पारी का दसवां ओवर करने आए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे। मेंडिस ने चालाकी दिखाते हुए सूर्यकुमार यादव के खिलाफ बाएं हाथ से गेंदबाजी की, जबकि ऋषभ पंत के विरुद्ध वह दाएं हाथ से गेंदबाजी करते नजर आए। उनके इस अनोखे टैलेंट को देखकर कमेंटेटर्स और फैंस भी हैरान हैं।

कामिंदु मेंडिस की अनोखी गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(कामिंडू मेंडिस सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से और ऋषभ पंत को दाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे हैं।)

गौरतलब हो कि कामिंडू मेंडिस पहले ऐसे गेंदबाज नहीं हैं, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उनसे पहले भी कुछ गेंदबाजों को इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। इनमें अक्षय कर्नेवार, मोकित हरिहरण के अलावा यासिर, हनीफ मोहम्मद और हसन तिलकरत्ने जैसे कुछ खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को दिलाई जबरदस्त शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। पावरप्ले में टीम इंडिया ने 74 रन बनाए थे। यह भारत का श्रीलंका के खिलाफ पावरप्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर भी है।

जायसवाल ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। गिल ने 16 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला। इन दोनों के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बेहतरीन लय में दिखे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now