'गंदी राजनीति'- पहले टी20 में संजू सैमसन को फिर किया गया साइड; BCCI और सूर्या पर फैंस ने बोला हमला 

Neeraj
Photo Credit: X@singh_m7773 and and x@Cricbadge
Photo Credit: X@singh_m7773 and and x@Cricbadge

Fans Reactions Sanju Samson Dropped vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहला मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत में चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऋषभ पंत को एक बार फिर से अपने अनुभव का फ़ायदा मिला है, क्योंकि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है।

सैमसन ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज के आखिरी मुकाबले में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। इसके बावजूद उन्हें नजरंदाज किया गया है, जिससे उनके फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं। पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अहम मुकाबले में रन बनाने में नाकाम साबित हुए थे, फिर भी उनको तरजीह दी गई है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर किए जाने के बाद फैंस की आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(संजू सैमसन के खिलाफ गंदी राजनीति।)

(कप्तान बदलते हैं, कोच बदलते हैं लेकिन एक चीज हमेशा बनी रहती है और वह है संजू सैमसन को बेंच पर बैठाना। बीसीसीआई लंबे समय से उनके साथ घोर अन्याय कर रही है।)

(हमेशा की तरह संजू सैमसन को पानी ढोने का काम मिल गया। गौतम गंभीर बहुत बढ़िया।)

(आज के लिए संजू सैमसन नहीं खेलेंगे। कोच बदला, कप्तान बदला, लेकिन इस आदमी का दिल टूटना जारी है।)

(संजू सैमसन को दुख हो रहा होगा कि उन्होंने अपने आखिरी मैच में अर्धशतक बनाया और फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।)

(शतक बनाया और वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। अर्धशतक बनाया और अब टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। ग्रेट इंडियन सर्कस जारी है।)

(संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना गया और मुझे नहीं पता कि इसका क्या कारण है, यहां तक कि टीम प्रबंधन को भी इसका कारण नहीं पता। यह कैसी घटिया चयन समिति है।)

(निश्चित रूप से ऋषभ पंत को सीमित समय में बहुत सारे अवसर मिले हैं, लेकिन यह सही समय है कि संजू सैमसन को उनकी जगह लेनी चाहिए।)

(मुझे संजू सैमसन के लिए बुरा लग रहा है, पंत जैसे खिलाड़ी को, जो टी-20 में संघर्ष कर रहे हैं, मौका मिला है, रियान पराग को मौका मिला है, लेकिन फिर सैमसन को लगातार मौके नहीं मिलेंगे, कुछ असफलताओं के कारण वह बाहर हो गए हैं, लेकिन अन्य को मौका मिलेगा, चाहे कुछ भी हो।)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now