ICC Player of the Month for September: आईसीसी के द्वारा हर महीने चुने जाने वाले प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान हो गया है। पिछले महीने के प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में श्रीलंका के युवा स्टार बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने बाजी मारी, वहीं इंग्लैंड की अनुभवी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने महिला वर्ग में सफलता हासिल की। मेंडिस ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी प्रभात जयसूर्या और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पछाड़ा, जबकि ब्यूमोंट ने यूएई की खिलाड़ी ईशा ओजा और आयरलैंड की प्लेयर एमी मैगुएर को मात दी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कामिंदु का कमाल
श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस का बल्ला सितंबर के महीने में खूब बोला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की घरेलू सीरीज में भी इस बल्लेबाज का कमाल देखने को मिला। मेंडिस ने सीरीज में 114 और 182* रन की शतकीय पारियां भी खेली थीं। श्रीलंकाई स्टार ने इस दौरान डेब्यू के बाद लगातार आठ टेस्ट में पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं पिछले 75 साल में सबसे तेज 1 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। पूरे महीने में इस बल्लेबाज ने 90.20 की औसत से 451 रन बनाए।
टैमी ब्यूमोंट ने भी किया धमाकेदार प्रदर्शन
इंग्लैंड की अनुभवी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने भी सितंबर के महीने में जोरदार प्रदर्शन किया। इस इंग्लिश ओपनर बैटर ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में कुल मिलाकर 279 रन बनाए, जिसमें एक 150* रन की पारी भी शामिल है। उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी आयरलैंड की एमी मैगुएर और यूएई की खिलाड़ी ईशा ओजा को पीछे कर इस पुरस्कार को अपने नाम किया।
इस पुरस्कार को अपने नाम करने पर टैमी ब्यूमोंट ने कहा,
"सितंबर के लिए आईसीसी महिला खिलाड़ी के रूप में मुझे वोट देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। यह एक अनुभवहीन इंग्लैंड टीम के साथ आयरलैंड में एक शानदार दौरा था और व्यक्तिगत रूप से योगदान देना वास्तव में अच्छा था। मैंने खुद देखा कि एमी मैगुएर ने आयरलैंड के लिए कितनी अच्छी गेंदबाजी की और वह नॉमिनेशन की पूरी तरह से हकदार थीं। ईशा ओजा को भी बधाई।"