आईपीएल 2020 - कमलेश नागरकोटी ने इस सीजन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागरकोटी

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने आईपीएल के इस सीजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केकेआर ने कमलेश नागरकोटी को 2018 के आईपीएल सीजन में साइन किया था लेकिन वो अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। दोनों ही सीजन वो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि इस सीजन कमलेश नागरकोटी अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद कमलेश नागरकोटी सुर्खियों में आए थे। इसके बाद केकेआर ने उन्हें साइन किया था, लेकिन वो अपना आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके थे। हालांकि इस सीजन के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं। कमलेश नागरकोटी ने कहा,

मैं इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि दो साल तक मैंने इंतजार किया है। आखिरकार मुझे अब खेलने का मौका मिलेगा, इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं। मैं मुंबई में ट्रेनिंग कर रहा था और अभिषेक भैय्या (नायर) के साथ लगातार बात कर रहा था कि इंजरी के बाद मानसिक तौर पर कैसे तैयारी की जाए। उन्होंने मुझे जो बताया मैंने वैसा ही किया।

इससे पहले केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी कमलेश नागरकोटी को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल द्रविड़ ने उनसे कमलेश नागरकोटी की काफी तारीफ की थी। द्रविड़ ने कहा था कि फील्डिंग के मामले में नागरकोटी रविंद्र जडेजा को भी टक्कर दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने जेसन रॉय की जगह डेनियल सैम्स को शामिल किया

राहुल द्रविड़ ने की थी कमलेश नागरकोटी की फील्डिंग की तारीफ

वेंकी मैसूर से खुद राहुल द्रविड़ ने कमलेश नागरकोटी की तारीफ की थी और उन्हें भारत के बेहतरीन फील्डर्स में से एक बताया था। उन्होंने कहा था कि वो जडेजा जैसे प्लेयर को भी फील्डिंग के मामले में टक्कर दे सकते हैं। राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज का ये कहना किसी भी प्लेयर के लिए बहुत बड़ी बात है।

राहुल द्रविड़ 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कोच थे और उन्हें उस टीम के सभी खिलाड़ियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। ऐसे में निश्चित तौर पर कमलेश नागरकोटी उनके इस बयान से काफी खुश होंगे।

ये भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मात्र 1 ही मैच खेल पाए

Quick Links

Edited by Nitesh