पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मंगवार, 7 फरवरी को अपने संन्यास की घोषण की और कहा कि अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालें।
अकमल को इससे पहले पीएसएल के आगामी सत्र के लिए बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था। इस 41 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ प्रबंधकीय भूमिका निभाना चाहते हैं। ख़बरों के मुताबिक, उन्हें हारुन रशीद की अध्यक्षता वाली पाकिस्तान की चयन समिति में शामिल किया गया है, इसी वजह से उन्होंने संन्यास की घोषणा की है।
रिपोर्टर्स से बात करते हुए अकमल ने कहा,
जाहिर है, पीसीबी में नई भूमिकाओं के कारण मैं अब क्रिकेट नहीं खेलूंगा। मुझे नहीं लगता कि कोचिंग में आने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि वह छोटी लीग में खेलते दिख सकते हैं। उन्होंने कहा,
मैं छोटी लीग में खेलूंगा लेकिन यह भी पीसीबी द्वारा दी गई नई भूमिका में मेरी जिम्मेदारियों पर निर्भर करता है।
सीनियर समिति में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी कामरान अकमल, यासिर हमीद और मुहम्मद सामी शामिल हैं, जबकि जूनियर समिति में तौसीफ अहमद, अरशद खान, शाहिद नजीर और शोएब खान शामिल हैं। यह पहली बार है जब कामरान, यासिर और सामी को राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।
अकमल ने 2002 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और 2017 तक खेले। 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रमश: 2648, 3236 और 987 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। पाकिस्तान टीम में कई सालों तक कामरान अकमल को मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पीएसएल में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने लीग में खेले 75 मैचों में 27.38 की औसत से 1972 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले।
आपको बता दें कि कामरान को गौतम गंभीर के साथ हुई मैदान पर लड़ाई के लिए भी याद किया जाता है। 2010 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी, जो आज भी सभी को याद है।