Kamran Akmal slams Pakistan Team: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में पाकिस्तान को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही पिच पर पाकिस्तान टीम अपनी दूसरी पारी में आसानी से ढेर हो गई और इंग्लैंड ने एक पारी व 47 रन से मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस करारी हार के कारण पाकिस्तान टीम की लगातार आलोचना हो रही है और अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी तीखा प्रहार किया है। कामरान ने मौजूदा पाकिस्तानी साइड को क्लब टीम से भी खराब बताया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 का स्कोर बनाया, जिसमें तीन बल्लेबाजों के शतक शामिल रहे। ऐसा लगा कि पाकिस्तान अब इस मैच में नियंत्रण बनाती नजर आएगी लेकिन इंग्लैंड ने तगड़ा पलटवार किया। हैरी ब्रूक के तिहरे और जो रुट के दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित की और 267 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद, पाकिस्तानी बल्लेबाजों के दूसरी पारी में फ्लॉप शो देखने को मिला और पूरी टीम 220 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है, जो 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बावजूद मुकाबला एक पारी से हार गई।
कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम पर निकाली भड़ास
अपने यूट्यूब चैनल पर कामरान अकमल ने पाकिस्तान की शर्मनाक हार को लेकर कहा,
"जिस तरह से पाकिस्तान की हार हुई, उससे पूरी दुनिया हैरान होगी। कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा। पाकिस्तान की टीम स्थानीय टीम बन गई है। यहां तक कि क्लब की टीम भी ऐसा प्रदर्शन नहीं करती है। यह हमारी टीम का वर्तमान मानक है। हम छोटी टीमों के खिलाफ जीतते हैं लेकिन बड़ी टीमों के करीब कुछ खास नहीं कर पाते। पाकिस्तान टीम पर पूरी दुनिया हंस रही है।"
कामरान ने आगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा और कहा,
"पाकिस्तान टीम का रवैया स्वार्थी है। हमारे देश में खिलाड़ी अपनी निजी उपलब्धियों के लिए खेलते हैं और फिर टीम के बारे में सोचते हैं। कप्तान से पूछा जाना चाहिए कि इसमें कौन खिलाड़ी शामिल है। इस बारे में पूछताछ करें और जिम्मेदार व्यक्ति को हटा दें। आप बिना प्रदर्शन के उनका पक्ष ले रहे हैं। पूरी दुनिया रिकॉर्ड बनाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है।"