5 Big Records Pakistan vs England First Test : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया। यह मैच अपने आपमें काफी ऐतिहासिक रहा। इस मैच को लंबे समय तक याद रखा जाएगा, क्योंकि इस मुकाबले के दौरान कई सारे बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे। खासकर इंग्लैंड टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराने के साथ ही इंग्लैंड ने कई बड़े कीर्तिमान भी अपने नाम किए।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हरा दिया। खेल के आखिरी दिन पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 222 रन पर सिमट गई और इस तरह इंग्लैंड ने जबरदस्त जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान बने।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड
5.पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा हार मिली है। पाकिस्तान को 5 बार पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार मिली है।
4.पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हार मिली। अपने घर में पाकिस्तान की टेस्ट मैचों में यह पांचवीं सबसे बड़ी हार है।
3.पाकिस्तान ने 2022 के बाद से अपने घर में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है और यह उनका अब तक का सबसे लंबा मैच ना जीतने वाला सिलसिला है। पाकिस्तान इस दौरान 7 टेस्ट हार चुका है और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
2.पाकिस्तानी बॉलर्स ने 150 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान सिर्फ एक ही ओवर वो मेडन डाल पाए। यह टेस्ट क्रिकेट का एक नया रिकॉर्ड है।
1.टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से मुकाबला हार गई हो। पाकिस्तान के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद पारी के अंतर से मैच हार गए।