"हमारा मजाक बनेगा" - कामरान अकमल ने उड़ाईं पीसीबी की धज्जियां, जानें किस चीज को लेकर भड़के 

Indian Sports and Fitness - Source: Getty
कामरान अकमल अब संन्यास ले चुके हैं

Kamran Akmal slams PCB: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से दो मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि दोनों टीम के बीच कराची में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट बिना दर्शकों के खेला जाएगा, यानी कि फैंस की एंट्री होगी। इसी वजह से पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बोर्ड पर भड़ास निकाली है, जिनका मानना है कि इस तरह के फैसले से मुकाबला आयोजित करना मजाक है।

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आगाज रावलपिंडी में करना है। इसके बाद, दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 अगस्त से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, अगले सालफरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर पीसीबी ने स्टेडियम में कुछ काम भी शुरू कराया है। इसी वजह से तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए फैंस को स्टेडियम में एंट्री से बैन कर दिया है।

कामरान अकमल ने की पीसीबी के फैसले की आलोचना

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, कामरान अकमल ने बोर्ड के फैसले से असहमति जताई और कहा कि इस तरह से खेलने से अच्छा था कि मुकाबले को फैसलाबाद या मुल्तान शिफ्ट का कर दिया जाता। उन्होंने कहा,

"दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जाएगा। जैसा कि आप सभी को पता है कि कराची में नवीनीकरण चल रहा है। वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम तैयार कर रहे हैं। इसलिए यह पाकिस्तान का मजाक होगा कि पाकिस्तान में बिना दर्शकों के टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। हमारे पास सिर्फ 2-3 स्टेडियम नहीं हैं, हमारे पास फैसलाबाद स्टेडियम भी है। हम वहां भी खेल सकते थे, टॉप क्लास स्टेडियम है। मुल्तान में भी एक स्टेडियम है, जो बहुत अच्छा है। और वहां क्राउड भी आ जाता है। आप इन दो वेन्यू में से एक पर दूसरा टेस्ट मैच रख सकते थे। तो यह अच्छा होता। इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे क्रिकेट का इंटरनेशनल स्तर पर मजाक होगा। ये चीजें नहीं होनी चाहिए।"

आपको बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दोनों टेस्ट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा हैं। इसी वजह से फाइनल में पहुंचने के समीकरण के लिए मेजबान टीम को दोनों में अच्छा करते हुए जीत दर्ज करनी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now