PAK vs BAN : दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर लगा बैन, अहम वजह आई सामने 

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले लम्बे समय से अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने की कोशिश में जुटा हुआ है। उसकी ये कोशिशें कहीं ना कहीं सफल होती हुई भी नजर आ रही हैं, क्योंकि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली हुई है। पीसीबी टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी में व्यस्त है, जिसका असर अब पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच पर भी पड़ा है।

कराची टेस्ट में स्टेडियम में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री

बता दें कि पाकिस्तान दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। बांग्लादेशी टीम इस दौरे के लिए पाकिस्तान पहले ही लैंड कर चुकी है। सीरीज का आगाज 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से कराची में खेला जाना है, जिसके लिए दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।

दरअसल, यह फैसला चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चल रहे निर्माण कार्य के चलते लिया है। बोर्ड नहीं चाहता कि दर्शकों को किसी तरह की परेशानी हो और उनकी सुरक्षा में चूक हो। बोर्ड ने एक बयान में कहा,

हम समझते हैं कि क्रिकेट में हमारे उत्साही दर्शक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देते हैं। हालांकि हमारे प्रशंसकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

टिकट खरीद चुके दर्शकों को मिलेगा रिफंड

पीसीबी ने आगे अपने बयान में बताया, 'सभी उपलब्ध विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हमने निर्णय किया है कि सबसे सुरक्षित तरीका खाली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट आयोजित करना है। दूसरे टेस्ट मुकाबले के टिकटों की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। जिन फैंस ने पहले ही टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा। रिफंड टिकट खरीदते समय दिए गए खाते के विवरण में जमा हो जाएगा।

बता दें कि इससे पहले पीसीबी ने इसी स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को बढ़ाने के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत मात्र 50 रूपये रखी थी, जो की भारतीय मुद्रा के अनुसार 15 रूपये होते हैं। अब ये सोचने वाली बात है कि क्या पीसीबी ने सच में निर्माण कार्य के चलते ये फैसला लिया है या फिर कोई और वजह है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now