Kamran Akmal wants ICC to stop schedule IND vs PAK clashes: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी भारत के आगे झुकता नजर आ रहा है और टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होने की कगार पर है। इसकी जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है। हालांकि, इस फैसले से पाकिस्तानी दिग्गज और फैंस काफी नाराज हैं, क्योंकि भारत की वजह से उनके देश में पूरा टूर्नामेंट नहीं आयोजित हो पा रहा है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है, इसी वजह से बीच का रास्ता निकाला जा रहा है।
इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने आईसीसी से भी भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को शेड्यूल करने पर रोक लगाने की मांग की है। अकमल ने इसके पीछे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का ना होना बताया है।
कामरान अकमल ने भारत-पाकिस्तान के बीच मैचों पर की रोक लगाने की मांग
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के साथ खास बातचीत में कामरान अकमल ने इस मामले पर अपनी राय देते हुए कहा:
"आईसीसी को कुछ समय बाद फैसला करना होगा और मुझे लगता है कि स्थायी समाधान खोजने का यह सही समय है। अगर इस चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है जिसमें भारत पाकिस्तान नहीं आ रहा है, तो भारत में होने वाले अन्य सभी आईसीसी इवेंट को लेकर भी यही पैटर्न अपनाना चाहिए जिसमें पाकिस्तान भारत का दौरा नहीं करेगा। मेरे विचार से एक अन्य हल यह है कि आईसीसी को द्विपक्षीय सीरीज आयोजित होने तक भारत-पाक मैचों को शेड्यूल नहीं करना चाहिए। एक बार जब वे एक-दूसरे से सीरीज खेलना शुरू कर दें तभी मल्टी-नेशनल इवेंट में मैच होने चाहिए।"
भारत के पाकिस्तान ना आने पर कामरान अकमल ने जताई निराशा
कामरान अकमल ने टीम इंडिया के अपने देश ना आने पर निराशा जताई लेकिन उन्होंने पाकिस्तान से आगे के लिए मजबूत स्टैंड लेने की बात कही है। उन्होंने कहा:
"मैं इस तरह की स्थिति देखकर निराश हूं लेकिन अब बहुत हो गया क्योंकि पाकिस्तान ने 2016 वर्ल्ड कप का एक मैच धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करने के बावजूद भारत का दौरा किया जबकि पिछले साल पाकिस्तान ने अहमदाबाद में मैच खेले। पाकिस्तान को कड़ा फैसला लेना होगा और उस पर कायम रहना होगा। इससे पाकिस्तान को अच्छी छवि बनाने में मदद मिलेगी। एक तरफ, वे पाकिस्तान में राजनीतिक मुद्दों के कारण नहीं खेलना चाहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ, वे हमें अपने देश में खिलाते हैं। यह दोहरा मापदंड है।"