दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल खुश (Kamran Akmal) नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि जब एम एस धोनी (MS Dhoni) इतनी उम्र में आईपीएल (IPL) में खेल सकते हैं तो फिर शोएब मलिक पाकिस्तान टीम का हिस्सा क्यों नहीं हो सकते हैं।
दरअसल एशिया कप से ही शोएब मलिक को पाकिस्तान टीम में लाने की मांग हो रही है। कामरान अकमल समेत कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए शोएब मलिक का टीम में होना जरूरी है। हालांकि शोएब मलिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई।
कामरान अकमल के मुताबिक शोएब मलिक की उम्र को नहीं देखना चाहिए। उन्होंने इसके लिए एम एस धोनी का उदाहरण दिया और कहा कि जब वो इस उम्र में खेल रहे हैं तो फिर शोएब मलिक से क्या दिक्कत है।
शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए बेहतर ऑप्शन हैं - कामरान अकमल
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ इंटरव्यू में कामरान अकमल ने कहा 'इंग्लैंड वाले एलिस्टेयर कुक को डोमेस्टिक क्रिकेट खिला रहे हैं। वो क्या पागल हैं? धोनी आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्हें क्रिकेट छोड़े हुए दो साल हो गए हैं। उनसे कोई कह रहा है कि ना खेलें? हमारे यहां पर उम्र को लेकर पता नहीं क्या इश्यू बनाया जा रहा है। क्या शोएब मलिक की फिटनेस और फॉर्म सही नहीं है? अगर वो पाकिस्तान के लिए बेहतर हैं तो फिर उन्हें खिलाइए।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान तो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में टीम को दिक्कतें आ रही हैं। कई सारे बल्लेबाजों को आजमाया गया है लेकिन अभी तक कोई बेहतरीन पारी किसी भी बल्लेबाज से नहीं देखने को मिली है।