पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohmmad Amir) के कमबैक की खबरों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पीसीबी को चाहिए कि वो ऐसे प्लेयर्स पर ध्यान दें जो लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं और ना कि केवल पीएसएल और टी20 क्रिकेट के आधार पर सेलेक्शन होना चाहिए।
दरअसल हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि पाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर हारुन रशीद ने कहा कि मोहम्मद आमिर को अगर टीम में वापस आना है तो घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी दावेदारी पेश करनी होगी।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मिले मौका - कामरान अकमल
वहीं कामरान अकमल का भी मानना है कि प्लेयर्स का सेलेक्शन सिर्फ पीएसएल के आधार पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "हमें निश्चित तौर पर आमिर को लेना चाहिए। वो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। सेलेक्शन केवल पीएसएल के आधार पर नहीं होना चाहिए। टी20 और वनडे क्रिकेट भी होते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट भी है। वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। हालांकि आपको उन खिलाड़ियों की तरफ पहले ध्यान देना होगा जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक्टिव हैं।"
आपको बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मानसिक प्रताड़ना का हवाला देते हुए दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा थे, जिनका मानना था कि जिसने एक बार पाकिस्तान क्रिकेट के लिए फिक्सिंग जैसे काम किए हैं, उसे दोबारा टीम में खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए। लिहाजा, उनके कार्यकाल में आमिर को मौका नहीं मिल पाया।