श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI पर सवाल उठाते हुए दिग्गज खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम के विकेट का जश्न मनाते हुए
पाकिस्तान के खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम के विकेट का जश्न मनाते हुए

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज गॉल में शुरू हुआ। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने कल शाम को ही अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी थी। प्लेइंग XI को लेकर कुछ चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। फवाद आलम और फहीम अशरफ जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के ना चुने जाने पर पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने हैरानी जताई है।

पाकिस्तान ने 28 वर्षीय आगा सलमान को डेब्यू का मौका दिया है। वहीं चोट से रिकवर हो चुके लेग स्पिनर यासिर शाह की भी लम्बे समय बाद वापसी हुई है।

गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, अकमल ने ट्वीट करते हुए लिखा,

यह एक टेस्ट मैच है न कि टी20 गेम...बहुत सारे ऑलराउंडर खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि टेस्ट मैच का खेल विशेषज्ञों के बारे में है...यह बहुत चौंकाने वाला कि क्यों फवाद आलम और फहीम अशरफ को ड्रॉप किया गया।

फवाद अलाम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, शायद इसी वजह से उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई। वहीं फहीम अशरफ भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में बल्ले के और गेंद के साथ कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।

गॉल टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, यासिर शाह, हसन अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment