भारतीय टीम के भविष्‍य के बारे में पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने युवाओं को बढ़ाने और टॉप स्‍तर पर उन्‍हें मौका देने के लिए भारतीय क्रिकेट सिस्‍टम की तारीफ की है। अकमल के मुताबिक ऐसा करके भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) निरंतर भविष्‍य का निर्माण कर रही है।

शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली युवा भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज का हाल ही में संपन्‍न वनडे सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा कि यह जीत देश में बढ़ती प्रतिभा की है।

अकमल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, '2019 वर्ल्‍ड कप के बाद मेरे ख्‍याल से भारत ने करीब 50 खिलाड़‍ियों को मौका दिया। उन्‍होंने अपने भविष्‍य की तलाश की। मौजूदा सीनियर खिलाड़ी जब संन्‍यास लेंगे तो उनकी जगह कौन लेगा। पहले सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्‍मण, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के जाने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह ने जिम्‍मेदारी संभाली।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'जब युवराज सिंह और सुरेश रैना गए तो लगा कि भारतीय टीम में बड़ा अंतर आएगा, लेकिन मेरा निजी तौर पर मानना है कि भारतीय टीम में अगले 15-20 साल तक कोई खालीपन नहीं आएगा।'

भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बिना जीती।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के प्रमुख सकारात्‍मक पहलु के बारे में बात करते हुए अकमल ने कहा कि शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा। पाक क्रिकेटर ने कहा, 'वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे सकारात्‍मक पक्ष रहा बेंच स्‍ट्रेंथ का प्रदर्शन। भारतीय टीम में कई दिग्‍गज खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन शुभमन गिल ने जिम्‍मेदारी उठाई और सुनिश्चित किया कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।'

कामरान अकमल ने कहा, 'शुभमन गिल ने सीरीज में शानदार बल्‍लेबाजी की। उनकी बल्‍लेबाजी देखने में आनंद आया। उनके पास अपने स्‍ट्रोक्‍स खेलने के लिए काफी समय है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar