दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से भिड़ा पाकिस्तानी बल्लेबाज, गुस्से में बोले अपशब्द; वायरल हुआ वीडियो 

1st Test: South Africa v Pakistan - Source: Getty
1st Test: South Africa v Pakistan - Source: Getty

Kamran Ghulam: दक्षिण अफ्रीका इन दिनों पाकिस्तान टीम की मेजबानी कर रहा है। टी20 और वनडे सीरीज के समापन के बाद अब दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। मैच के पहले दिन एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो कि चर्चा में है। दरअसल, पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम को कागिसो रबाडा और काइल वेरेने से भिड़ता हुआ देखा गया।

कामरान गुलाम अपने आक्रामक रवैये के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं। मैच के पहले दिन उन्होंने कागिसो रबाडा और विकेटकीपर बल्लेबाज वेरेने के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। दरअसल, रबाडा अपनी घातक गेंदबाजी से कामरान को लगातार परेशान कर रहे थे। इसी बीच रबाडा की एक गेंद फेंकने से पहले ही कामरान विकेटों से हट जाते हैं।

इसके बाद कामरान गुस्से में रबाडा को अपशब्द बोलते हैं। हालांकि, रबाडा कोई प्रतिक्रिया नहीं देते। वेरेने कुछ समय के लिए कामरान के पास आते हैं और उन्हें इशारे से कुछ दिखाने का प्रयास करते हैं। इससे कामरान चिढ़ जाते हैं और वह वेरेने के लिए भी गलत भाषा का प्रयोग करते हैं। इस मामले के बाद कुछ समय के लिए खेल भी रुका रहा था।

आप भी देखें यह वीडियो:

रबाडा ने अपने स्पेल के दौरान लगातार घातक गेंदबाजी करते हुए कामरान को टारगेट किया। कामरान का विकेट डेन पैटरसन के खाते में आया। उन्होंने कामरान को रबाडा के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। कामरान ने 71 गेंदों पर 54 रन की बढ़िया पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में बनाए 211 रन

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम पहले खेलते हुए 211 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन कामरान गुलाम के बल्ले से निकले। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे प्रमुख बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉस ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। डेन पैटरसन ने पंजा खोला।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications