ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने आईपीएल 2020 में विराट कोहली और डेल स्टेन के साथ खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। केन रिचर्डसन ने कहा कि वो कोहली और स्टेन के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और इनसे काफी कुछ सीखना चाहते हैं।
एएनआई के साथ इंटरव्यू में केन रिचर्डसन ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए वो डेल स्टेन से तेज गेंदबाजी के गुर सीखना चाहेंगे। इसके अलावा उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स महान खिलाड़ी हैं। जो कुछ भी मुझे इनसे सीखने को मिलेगा वो मेरे लिए बोनस होगा। मैं विराट के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं। इसके अलावा मैं डेल स्टेन से भी काफी कुछ सीख सकता हूं। वो लंबे समय तक दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। जिस तरह से वो बिना अपना पेस कम किए लगातार गेंद को स्विंग कराते हैं वो काबिलेतारीफ है। मैं उनसे जानना चाहुंगा कि इतने लंबे समय तक लगातार उन्होंने कैसे जबरदस्त प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि आईपीएल 2020 के लिए आरसीबी ने जबरदस्त तैयारी की है। टीम में इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच भी होंगे। इसके अलावा श्रीलंका के इसुरु उदाना, जोश फिलिप, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन और क्रिस मॉरिस जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी इस बार आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: वीवी के आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने की वजह से बीसीसीआई को हो सकता है 100 करोड़ का नुकसान - रिपोर्ट
केन रिचर्डसन इससे पहले 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं
केन रिचर्डसन ने इससे पहले 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए खेला था। उस सीजन उन्होंने 4 मैचों 7 विकेट चटकाए थे।
आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। विराट कोहली की टीम इस बार जरुर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और कोहली अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के 13वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने जारी की हेल्थ और सेफ्टी प्रोटोकाल को लेकर एसओपी