Kane Williamson first New Zealand batter to complete 9000 test runs: क्रास्टचर्च के हेग्ले ओवल स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत लग रही है, क्योंकि उसने पहली पारी के आधार पर 151 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली और न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में शुरुआत झटके भी दे दिए। हालांकि, तीसरे दिन न्यूजीलैंड के लिए मैच में दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन ने एक जबरदस्त उपलब्धि अपने नाम कर ली और वह न्यूजीलैंड की तरफ से 9000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले कोई भी कीवी बल्लेबाज इस आंकड़े को हासिल नहीं कर पाया था।
टेस्ट में केन विलियमसन ने पूरे किए 9000 रन
चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज मिस करने वाले केन विलियमसन ने काफी समय बाद मैदान में वापसी की और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। लग रहा था कि विलियमसन अपना 33वां टेस्ट शतक जड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह 93 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद वह 9000 टेस्ट रनों के आंकड़े से सिर्फ 26 रन ही दूर रह गए थे, जो उन्होंने दूसरी पारी के दौरान आसानी के साथ पूरे कर लिए।
बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए किसी भी बल्लेबाज ने 8000 रन भी टेस्ट में नहीं बनाए, जबकि विलियमसन ने पहले इस आंकड़े को हासिल किया और अब वह 9000 रन भी पूरे कर चुके हैं।
9000 टेस्ट रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज
केन विलियमसन ने अपने करियर के 103वें मैच में 9000 टेस्ट रनों की उपलब्धि हासिल की और अब वह मैचों के आधार पर ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। इतने ही मैचों में श्रीलंका के कुमार संगकारा और पाकिस्तान के यूनिस खान ने भी इस आंकड़े को हासिल किया था। वहीं इस मामले में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और दूसरे स्थान पर ब्रायन लारा का नाम है। स्मिथ ने 99 मैचों में 9000 रन टेस्ट में पूरे किए थे, जबकि लारा ने 101 मैचों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।