केन विलियमसन ने रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा...टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान

New Zealand v England - 2nd Test: Day 4
New Zealand v England - 2nd Test: Day 4

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) का रिकॉर्ड तोड़ा। टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 7683 रन बनाए थे लेकिन अब केन विलियमसन उनसे आगे निकल गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच के चौथे दिन केन विलियमसन ने ये उपलब्धि हासिल की।

केन विलियमसन ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की पारी के 84वें ओवर के दौरान केन विलियमसन ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाया और इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके बाद मैदान में बैठे फैंस और उनके साथी खिलाड़ियों ने मिलकर उनकी इस उपलब्धि के लिए तालियां बजाई।

केन विलियमसन ने इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का भी कारनामा किया था। तब भी उन्होंने रॉस टेलर का ही रिकॉर्ड तोड़ा था। केन विलियमसन ने ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान बनाया। उन्होंने इस मुकाबले में अपने करियर की चौथा डबल सेंचुरी भी जड़ी थी। रॉस टेलर ने 96 टेस्ट मैचों में सात हजार रन बनाए थे, जबिक केन विलियमसन ने ये आंकड़ा महज 83 मैचों में ही हासिल कर लिया था। उन्होंने रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने टेस्ट करियर में 111 मैचों में 7,172 रन बनाए थे। वहीं रॉस टेलर ने 105 मैचों में 7379 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि केन विलियमसन कई सालों से कीवी टीम के बल्लेबाजी के रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद अब वो अपना पूरा फोकस पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट पर ही लगा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications