Kane Williamson Becomes Highest Run Scorer For New Zealand : न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केन विलियमसन ने इस मामले में रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा। अभी तक न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था लेकिन केन विलियमसन ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विलियमसन ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया और दूसरी पारी में 30 रनों की पारी खेली।
केन विलियमसन ने तोड़ा रॉस टेलर का रिकॉर्ड
रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे, टेस्ट और टी20 को मिलाकर कुल 450 मैचों में 18199 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 40 शतक और 93 अर्धशतक जड़े थे। केन विलियमसन उनसे थोड़ा ही पीछे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट मैच में पहली पारी में 55 रन बनाए और दूसरी पारी में 30 रन बनाए। इसके साथ ही अब विलियमसन सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रनों के मामले मेंं रॉस टेलर से आगे निकल गए हैं। केन विलियमसन के अब कुल मिलाकर 359 मैचों में 18213 रन हो गए हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम है सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रनों का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने अपने करियर में 664 मैच खेले थे और इस दौरान 34357 रन बनाए थे। उनके नाम सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी है। तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल मिलाकर 100 टेस्ट शतक जड़े थे। कोई दूसरा बल्लेबाज इस मामले में उनके आस-पास भी नहीं है। वहीं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रनों के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 594 मैच में 28016 रन बनाए थे।
आपको बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गाले टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड को खेल के आखिरी दिन जीत के लिए 68 रन और चाहिए। जबकि उनके मात्र 2 विकेट बचे हैं। क्रीज पर अभी रचिन रविंद्र 91 रन बनाकर मौजूद हैं। वहीं एजाज पटेल बिना खाता खोले उनका साथ दे रहे हैं।