Kane Williamson Could also Retire : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त होने के बाद उनके दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान स्टीव स्मिथ ने संन्यास का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके एक दिन बाद ही स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि वो टी20 और टेस्ट में जरूर खेलते रहेंगे। स्टीव स्मिथ के संन्यास के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह प्लेयर भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकता है। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की, जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं।
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चुके हैं 19 हजार से ज्यादा रन
केन विलियमसन की अगर बात करें तो वो लंबे समय से न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 105 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा 172 वनडे और 93 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में विलियमसन के नाम 9 हजार से ज्यादा रन और वनडे में 7 हजार से ज्यादा रन हैं। कुल मिलाकर केन विलियमसन अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 19 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। वो यह कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं।
केन विलियमसन ने साल 2010 में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
केन विलियमसन ने अपना डेब्यू साल 2010 में भारत के खिलाफ किया था। पिछले 15 साल से वो न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था और उनकी ही कप्तानी में टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी टाइटल जीता था। हालांकि हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विलियमसन वनडे से संन्यास का ऐलान कर दें। उनकी उम्र 34 साल हो चुकी है और शायद युवा प्लेयर्स को आगे मौका देने के लिए वो वनडे से रिटायरमेंट ले लें। क्योंकि अभी अगले वनडे वर्ल्ड कप में दो साल का वक्त बाकी है।