न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और वनडे टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) IPL 2023 के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और इसी वजह से उनके भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय बना हुआ है। इस बीच एक अहम जानकारी सामने आई है और टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि अगर विलियमसन स्क्वाड का हिस्सा बनने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो टीम उनके अनुभव का इस्तेमाल मेंटर की भूमिका सौंप कर करने को देखेगी।
केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे। केन विलियमसन ने हवा में उछलकर को कैच पकड़ना चाहा लेकिन इसी चक्कर में वो बाउंड्री लाइन से बाहर चले गए और जब जमीन पर लैंड किया तो उनका पैर मुड़ गया। इसके बाद उन्हें दो लोगों के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं इसके बाद वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए थे। इससे मालूम चल रहा था कि उनकी चोट काफी गंभीर है। उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है और न्यूजीलैंड उनकी फिटनेस पर नजर बनाये हुए है।
पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले विलियमसन को लेकर स्टीड ने कहा,
यह जानना अभी भी जल्दबाजी होगी। उनका ऑपरेशन हुआ है और हमारी जानकारी के अनुसार सफल रहा है। इसलिए वह अपने रिहैब कार्यक्रम के बहुत शुरुआती चरणों में हैं।
गैरी स्टीड ने अभी भी केन विलियमसन के पूरी तरह बाहर मानने से किया इंकार
गैरी स्टीड को भले ही अभी केन विलियमसन की फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी न हो लेकिन उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी को अभी भी वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं माना है। वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होना है। उन्होंने कहा,
इस समय वह ब्रेस के सहारे हैं। केन के बारे में हमारी अनुसार मौजूदा समय में अभी भी यह संभावना नहीं है कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन हम निश्चित रूप से अपने वर्ग और क्षमता वाले व्यक्ति और जो चीजें वह इस टीम में लाते हैं, उन्हें बहुत जल्दी खारिज नहीं करना चाहते हैं। यह अभी तक (कार्यक्रम) नहीं आया है, इसलिए हम इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं, इसलिए यह हमारे विकल्पों को उचित रूप से खुला रखता है, बिना वेन्यू को जाने और हम विभिन्न स्थानों पर किसके साथ खेल रहे हैं। इसलिए, इससे अभी योजनाओं को अंतिम रूप देना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन इससे टीम में शामिल खिलाड़ियों को यहां आकर न्यूजीलैंड के लिए खेलने का मौका मिलेगा।