ट्रेंट बोल्ट के संन्यास से दुखी हुए केन विलियमसन, भावुक होकर दिया ये बड़ा बयान

केन विलियमसन ने ट्रेंट बोल्ट को लेकर दी प्रतिक्रिया
केन विलियमसन ने ट्रेंट बोल्ट को लेकर दी प्रतिक्रिया

Kane Williamson on Trent Boult Retirement : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के संन्यास को लेकर कप्तान केन विलियमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के संन्यास पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड टीम से जाता हुआ देख मुझे दुख हो रहा है। विलियमसन ने बोल्ट की काफी तारीफ की।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबला ट्रेंट बोल्ट के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की जर्सी में नहीं दिखेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने काफी पहले ही खुद को न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग कर लिया था। हालांकि इसके बावजूद वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप और इस साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए। लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐलान कर दिया था कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड की जर्सी में उनका आखिरी है।

ट्रेंट बोल्ट ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में भी काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए। मैच के बाद बातचीत के दौरान केन विलियमसन ने ट्रेंट बोल्ट के संन्यास को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

ट्रेंट बोल्ट के संन्यास से काफी दुख हो रहा है। वो काफी कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। उन्होंने हमेशा टीम के लिए एक टोन सेट किया है। कई सारे आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने अपना अहम योगदान दिया।
Ad

ट्रेंट बोल्ट का T20I करियर रहा है शानदार

ट्रेंट बोल्ट बोल्ट का टी20 इंटरनेशनल करियर काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने 2013 में डेब्यू किया था और तब से लेकर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 61 मुकाबले खेले और 83 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान 2 बार पारी में 4 विकेट भी चटकाए और 4/13 का पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

ट्रेंट बोल्ट की टिम साउदी के साथ जोड़ी काफी मशहूर थी। दोनों ही गेंदबाज नई गेंद से कहर ढा देते थे। अब साउदी को निश्चित तौर पर बोल्ट की कमी खलेगी। ट्रेंट बोल्ट हालांकि दुनिया भर की टी20 लीग्स में जरुर खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications